छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

आओ बनाये मतदान केन्द्र स्वच्छ एवं सुन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्हीसी के माध्यम से की समीक्षा

मतदान केन्द्रों को स्वच्छ सुन्दर बनाने अधिकारी कर्मचारी आज करेंगे श्रमदान

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने विधानसभा चुनाव अंतर्गत 17 नवम्बर को होने वाले मतदान मंे मतदान प्रतिशत बढ़ाने  के संबंध में स्वीप गतिविधियां, महिला पोलिंग बूथ, मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं, आदर्श पोलिंग बूथ, एएमफ सहित केन्द्रों पर स्वच्छता एक्टिविटी करने के संबंध मंे व्हीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती तपस्या परिहार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया उपस्थित रहीं। व्हीसी के माध्यम से जिले के जनपद सीईओ, सीएमओ, एसई एमबीईबी, ईई पीएचई व आरईएस सहित अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

कलेक्टर श्री जी.आर. ने समस्त अधिकारियो का निर्देशित किया कि आओ बनाये मतदान केन्द्र स्वच्छ एवं सुन्दर थीम पर मतदान केन्द्रों को सुन्दर बनाने के लिए 4 नवम्बर को ग्रामीण स्तर के अधिकारी-कर्मचारी श्रमदान करेंगे। साथ ही निर्वाचन हेतु केन्द्रों को साफ स्वच्छ और सुन्दर बनाएंगे। कलेक्टर ने प्लास्टिक मुक्त मतदान केन्द्र बनाने की गतिविधियों के भी निर्देश दिए। उन्हांेने कहा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएं, नहीं तो संबंधित कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

शतप्रतिशत् मतदान सुनिश्चित कराने के लिए व्यापारियों, दुकानदारों, होटल संचालकों आदि के साथ चर्चा करें और इन्हे विभिन्न नवाचार गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए कहें। साथ ही जिले के ऐसे मतदाता जो बाहर कार्य करते हैं। उनसे भी बात कर कहें कि दीपावली पर घर आएं तो त्यौहार मनाने के साथ-साथ लोकतंत्र के उत्सव में वोट डालकर भाग लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
12:58