मैहर

पति से प्रताड़ित पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी पति को 48 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

घटना विवरण- दिनांक 22/07/25 को थाना कोतवाली पुलिस को मृतिका महजबीन बेगम उम्र 42 वर्ष निवासी कटरा बाजार मैहर की मृत्यु के संबंध में सूचना मिली। मृतिका के पति मो. समीम द्वारा यह बताया गया कि 22 जुलाई 2025 को प्रातः करीब 2:40 बजे उसने अपनी पत्नी को घर की गैलरी में मृत अवस्था में पाया। परिजनों द्वारा तत्काल सिविल अस्पताल, मैहर लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर मामले की जांच की गई ।

मर्ग जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतिका कोv उसका पति लंबे समय से चरित्र पर संदेह कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। मृतिका ने घटना के पूर्व अपनी भाभी को यह बात बतायी थी। साथ ही पंचनामा, पीएम रिपोर्ट, मृतिका के परिजनों के कथन एवम संपूर्ण मर्ग जांच में प्रथम दृष्ट्या यह तथ्य सामने आए कि मृतिका ने अपने पति से प्रताड़ित होकर फाँसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतिका के पति ने पुलिस से यह जानकारी छिपाई कि उसकी पत्नी ने फाँसी लगाई थी, और फाँसी के लिए प्रयुक्त दुपट्टा भी नष्ट कर दिया गया।

आरोपी पति मो. समीम पिता मो. सुदून (उम्र 48 वर्ष) निवासी कटरा मोहल्ला वार्ड 16 के विरुद्ध धारा 108, 238 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, si बद्री प्रसाद वर्मा hc रविंद्र दोहरे विपिन सोधिया आरक्षक राजेंद्र सिंह दिनेश रावत सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button