जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए
पेड न्यूज प्रसारण के संबंध में चार मामलों में आरओ से 48 घंटे में जांच कर मांगा जवाब

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने पेड न्यूज के प्रसारण पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश। निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के 3 प्रत्याशियों के पक्ष में पेड न्यूज के प्रसारण के चार मामलों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से जांच कर 48 घण्टे में जवाब मांगा है।
इन मामलो में मांगा गया जवाब-
मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग में पेड न्यूज पोस्ट सामने आई है। जिनमें व्हाट्सएप ग्रुप दैनिक राज एक्सप्रेस छतरपुर मंे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ बेनीप्रसाद चंसौरिया के पक्ष में डाली गई पोस्ट पेड न्यूज की श्रेणी में प्रतीत होने पर जांच करने के लिए कहा गया। इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रेषक अधिमान्य कलम समाचार के रूप् में एवं व्हाट्गु्रप दैनिक सुबह प्रकाश में इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी उर्फ गोपी मास्टर एवं प्रेषक अधिमान्य कलम समाचार के रूप में फेसबुक पेज पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द पटैरिया के पक्ष में डाली गई पोस्ट पेड न्यूज की श्रेणी में प्रतीत हुई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों से 48 घण्टे में जांच कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।