जिले में 747 सर्विस वोटर को ई-पोस्टल बैलेट भेजे

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 करा जा रहे है। चुनाव में 17 नवम्बर को मतदान होना है। जिले के 747 सर्विस वोटर भी मतदान में भाग लें सकेगे। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ई-पोस्टल बैलेट भेजे गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र बिजावर में 66 सर्विस वोटर, मलहरा में 81, छतरपुर 179, महाराजपुर में 195, चंदला में 137 और राजनगर के 89 सर्विस वोटर शामिल है।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईटीपीबीएम सिस्टम (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसपेरेबिल पोस्ट बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से सर्विस वोटर को ई-पोस्टल बैलेट तथा ई-पीबी पिन भेजे गये है। जिन्हें रिकार्ड ऑफिसर तथा यूनिट ऑफिसर के माध्यम से सर्विस वोटर को उपलब्ध कराया जाएगा। सर्विस वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पोस्टल बैलिट को वापस संबंधित विधानसभा के आरओ को भेजेगे, जहां से उन्हे काउंटिंग में शामिल किया जाएगा।