गोस्वामी तुलसीदास तथा मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह का आयोजन

विद्यार्थियों ने भाषण, पोस्टर तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में की सहभागिता
गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में हिन्दी विभाग तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में लोकनायक गोस्वामी तुलसीदास तथा मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ० खुशबू त्रिपाठी ने किया तथा आभार डॉ० विकास कुमार सोनी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ० रश्मि पटेल ने किया।
रामस्तुति का गायन छात्र वैभव शर्मा ने किया।

इस अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास तथा मुंशी प्रेमचंद पर केंद्रित निबंध लेखन, पोस्टर तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाली अहिरवार, द्वितीय स्थान हेमा पटेल तथा तृतीय स्थान निमी राजपूत ने प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक अग्निहोत्री, द्वितीय स्थान दिव्या लोधी तथा तृतीय स्थान पर रितु दुबे रहीं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैभव शर्मा, द्वितीय स्थान प्रीति खंगार तथा तृतीय स्थान राधा पटेल ने प्राप्त किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने कहा की गोस्वामी तुलसीदास तथा मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य के ऐसे महान रचनाकार रहे हैं जिन्होंने भारतीय समाज में अपने लेखन के माध्यम से लोगों को नई दिशा तथा ज्ञान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि तुलसीकृत श्री रामचरितमानस विश्व में सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली रचना है जोकि भारतीय समाज को नीति, भक्ति, ज्ञान, जीवन मूल्य तथा सन्मार्ग का संदेश देती है। डॉ० भारती ने अपने उद्बोधन में कहा की उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास तथा कहानी भारतीय जनमानस को नई शिक्षा तथा नैतिकता का संदेश देते हैं।

हिंदी विभाग तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित इस जयंती समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० राजेंद्र खरे, डॉ०अंजली दुबे, डॉ०रेखा राय,डॉ० शादाब अनवर,डॉ० दीपिका तिवारी, डॉ० रश्मि पटेल, डॉ० रीना वासनिक, डॉ० पुष्पेंद्र पाठक के साथ महाविद्यालय के कर्मचारी नीतेश नामदेव, धनसिंह गौड़ , जितेंद्र पटेल, नीतेश गौड़ , सौरभ नेमा तथा बाबूलाल वाल्मीकि उपस्थित थे।











