विधायक ने जटाशंकर धाम के निर्माणाधीन कार्पेट एरिया का लिया जायजा, बोले- श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगे बेहतर सुविधाएं

छतरपुर। बुंदेलखंड के केदारनाथ पावन तीर्थ स्थल जटाशंकर धाम में शुक्रवार को बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने निर्माणाधीन कार्पेट एरिया का निरीक्षण किया। विधायक श्री शुक्ला ने तमाम विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कहा कि हम श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।


बता दें कि बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाला जटाशंकर धाम, बिजावर से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ियों के बीच बसा धार्मिक पर्यटन स्थल है, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्पेट एरिया का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार को बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने निर्माण स्थल का दौरा कर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने और समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। पवित्र श्रावण मास में जटाशंकर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरीके की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी विधायक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि जटाशंकर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह विकास कार्य उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर एसडीएम विजयकुमार द्विवेदी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, सीएमओ संतोष सैनी, एसडीओपी अजय रिठौरिया, थाना प्रभारी राहुल शुक्ला के अलावा पीडब्लूडी, एमपीईबी, जनपद के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।











