छतरपुर
सिविल लाइन पुलिस ने कार से पैसों की चोरी का किया खुलासा- आरोपी चालक गिरफ्तार, ₹46000 नगद राशि बरामद

छतरपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत पन्ना नाका डेरा पहाड़ी के बगल वाली गली में कार में रखें पैसों की चोरी संबंधी फरियादी की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संदेही कार चालक से बारीकी से पूछताछ की गई। कार चालक द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया।

कार चालक अभियुक्त राहुल उर्फ लक्ष्मण प्रजापति पिता रामदास प्रजापति निवासी बाजना के पास से चोरी की गई ₹46000 नगद राशि बरामद की गई, अभियुक्त के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक बाल्मिक चौबे, प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।











