सागर
गढ़ाकोटा के पत्रकारों द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व महामहिम राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा जी के कर कमलों द्वारा वर्ष 1995 में नगर गढ़ाकोटा के सेवा निवृत शिक्षक एनसीसी आफीसर को लगभग तीस वर्ष पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया था।

पुरस्कार प्राप्ति की 30वीं वर्ष गांठ एवं शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर हम सभी पत्रकार बंधु एवं जन चेतना मंडल संजरा कुशवाहा समाज समस्त स्नेही जन, शक्ति स्वरूपा माता-बहने छात्र-छात्राऐ पूर्व एनसीसी कडिट्स एवं समस्त सहयोगी मित्रों कीओर से पी,एल पटैल सर जी को शुभकामनाओं सहित बधाई।












