मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग

नाला की लड़ाई खूनी संघर्ष में आई, एक परिवार के उपद्रव से दलितों सहित 50 परिवार परेशान

छतरपुर@अशोक नामदेव। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत सतीश मिश्रा ने नाला पर अबैध कब्जा की शिकायत की थी सतीश मिश्रा अपने घर सौदा लेकर जा रहा था डॉ अरविन्द्र उपयाध्या एवं उसके भाई सुनील उपयाध्या ने रास्ता में रोककर सतीश मिश्रा को मारमार कर लहूलुहान कर दिया बमीठा में खजुराहो रोड़ एवं पन्ना रोड़ के पुलियों के सामने वाले नाले बंद होने से 50 दलितों सहित अन्य लोगो के घरों में बरसात का पानी घुस गया था बरसाती नाला पर अबैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण करने से इन लोगो के घरों में कई दिनों तक चूल्हे नही जले थे।

इस क़ी शिकायत जनसुनवाई में कीं थी इसी बात से गुस्साए इन लोगो ने आज सतीश मिश्रा पर हमला बोल दिया उसे मारमार कर लहूलुहान कर दिया पुलिस ने सतीश मिश्रा की रिपोर्ट पर दो लोगो पर मामला दर्ज किया बरसाती पानी के निकासी के लिए नाले अभी तक नहीं खुले प्रशासन क्या कोई बड़ी वारदात होने के बाद सचेत हो कर बरसाती नाला से अबैध कब्जा हटा कर बरसाती पानी की निकासी करवायेगा।

Related Articles

Back to top button