देश

हमीरपुर जनपद के पातालेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती क्रम हुआ समपन्न

उत्तरप्रदेश। हमीरपुर जिले मे नशामुक्त समाज, खुशहाल समाज, अपराध मुक्त समाज निर्माण हेतु हर माह की भांति इस माह भी महिने के प्रथम रविवार को हमीरपुर के पातालेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती क्रम समपन्न हुई! जिसमें माँ गुरूवर के ओजस्वी जयकारे लगाये गये, इसके पश्चात माताआदिशक्ति जगतजननी जगदम्बा एवं योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की आरती क्रम समपन्न हुई!

समापन अवसर पर बहन आराधना विश्वकर्मा ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री दुर्गा चालीसा के अखंड पाठ की ऊर्जा कया है? भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकताओं के द्वारा जगह जगह, जो इस तरह के दिव्य अनुष्ठान कराये जा रहे हैं, उसका उद्देश्य कया है? आप सभी को ” माँ “के चरणों से जोड़ना, जिससे आपके जीवन में सुख-शांति आ सके! सदगुरूदेव जी महाराज ने सनातन धर्म की स्थापना का लक्ष्य ठाना है! इसकी स्थापना हमारे ऋषियों- मुनियों ने की है, लेकिन कहीं न कहीं हजारों वर्ष की गुलामी झेलकर मनुष्य अपने धर्म से विमुख होता चला गया! हम ऋषियों- मुनियों की संतान हैं, अत: अपने आपको साधारण समझने की भूल न करें”!

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुनूबाद कुशवाहा ने बताया कि “आज जगह जगह धर्म के नाम पर शोषण करने वालों की कमी नहीं है, ऐसे में समाज को जाग्रत होने की जरूरत है! हो सकता है कोई छल से आपका नाम बता दे, कुछ वर्तमान व कुछ भविष्य की बातें बता दे, लेकिन इससे आपको कोई लाभ नही, होने वाला है! अत: ऐसे प्रपंचियो से बचे और परम पूज्य गुरूवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की विचारधारा पर चलते हुए नशे- मांसाहार से मुक्त चरित्रवान जीवन अपनायें और माता आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा के चरणों के पास बैठकर साधना- आराधना करें! देखते- ही देखते आपकी दुशिचंताये समाप्त होती चली जायेंगी! गुरूवर हमें साधक बना रहे हैं, धर्म के मार्ग पर बढ़ा रहे हैं, सदकर्म के मार्ग पर बढ़ा रहे हैं, जिससे आपको स्वस्थ और समृद्ध जीवन मिल सकें!

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि युग चेतना पुरुष सदगुरूदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का आगमन 20 नवंबर 2023 को चित्रकूट की पावन धरती पर हो रहा है अतः आप सभी जनपद वासी अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर गुरूवर श्री के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करें! श्री शक्तिपुत्र जी महाराज 21 नवंबर को प्रातः 08 बजे चित्रकूट से शिवरामपुर, बदौसा,अतर्रा, बिसंडा, बबेरू, गाजीपुर, फतेहपुर होतें हुये अपने गाँव भदवा पहुचेंगे! अंत में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंतराम शिवहरे ने महाआरती में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। संचालन पार्टी के जिला सचिव जुगुल किशोर पाठक ने किया। महाआरती क्रम में हजारों लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button