वृक्षारोपण, ग्रीन एम्बुलेंस व सेवा कार्यों हेतु पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अभिनंदनीयः स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी
देवभूमि ऋषिकेश में गंगा तट पर सेवा कार्यों हेतु पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का हुआ सम्मान, यह सम्मान सतना के सेवा भावी कार्यकर्ताओं का सम्मान है मेरा नहीं: डॉं राकेश मिश्र

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन गंगा तट पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी कहा। ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में उद्गार व्यक्त किये।
वृक्षारोपण ग्रीन एम्बुलेंस व सेवा कार्यों हेतु पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अभिनंदनीयः स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी सांध्यकालीन आरती में सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी को वृक्षारोपण, महिला स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए सम्मानित किया एवं रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।स्वामी जी ने कहा कि सतना नगर में इसी प्रकार आप वृक्षारोपण करते रहें। डॉ. राकेश मिश्र के अभियान में “ सेवा न्यास” के कार्यों को गंगा माँ अविरल धारा दे। नर सेवा नारायण सेवा का भाव बना रहे।
यह सम्मान सतना शहर के सेवा भावी कार्यकर्ताओं का सम्मान है – मेरा नहीं: डॉं राकेश मिश्र-
आज पूज्य स्वामी जी एवं साध्वी भगवती जी ने तो हमारे न्यास के कार्यों हेतु गंगा आरती के समय सम्मानित किया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना हमारे लिए गौरव की बात है। डॉ. राकेश एवं प्रमिला मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं की ओर से मुनि जी का आभार व्यक्त किया।
इनकी रही उपस्थिति-
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के विदेश सचिव, रेलवे अधिकारी, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े भारत सरकार के अधिकारी, पूरे देश व विदेशों से पधारे तीर्थयात्री और रेलवे के पदाधिकारी, सेवा न्यास की सदस्या श्रीमती प्रमिला मिश्रा, संजीव कुमार, श्रीमती विनीता सिन्हा सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहे।