विजयराघवगढ़ पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार

17 पेटी (153 लीटर) अवैध देशी प्लेन शराब व कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार समाज में जागरूकता का संदेश
कटनी@शेरा मिश्रा। विजयराघवगढ़ नवरात्र पर्व के दौरान जब पूरा क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति में डूबा हुआ था उसी दौरान विजयराघवगढ़ पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। थाना प्रभारी रीतेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिंघवारा गेट रोड पर दबिश देकर 850 पाव (153 लीटर) अवैध देशी प्लेन शराब से भरी 17 पेटी और करीब तीन लाख रुपये की मारुति सुजूकी कार जब्त की। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।

थाना प्रभारी रितेश शर्मा द्वारा लगी जानकारी के अनुसार दिनांक 28/09/2025 की दरम्यानी रात पुलिस टीम नवरात्र पर्व के चलते कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन क्रमांक एम.पी. 21 सी.ए. 5948 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन के अंदर सीलबंद शराब की 17 पेटियाँ पाई गईं। प्रत्येक पेटी में 50 पाव देशी प्लेन शराब भरी हुई थी। कुल कीमत 76,500 रुपये आँकी गई। आरोपी अमन उर्फ गबरु पिता सुरेश सिंह ठाकुर उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शंभू दास गली मशुरहा वार्ड थाना कोतवाली जिला कटनी मध्यप्रदेश के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं मिले।आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रीतेश शर्मा, सउनि जय सिंह ठाकुर, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक पप्पू प्रजापति तथा स्वतंत्र साक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस बल की त्वरित कार्यवाही और सतर्कता ने यह साबित कर दिया कि कानून के विरुद्ध काम करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने इस सफलता पर विजयराघवगढ़ पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा नशे के कारोबार पर जिले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। अवैध शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई होगी। नागरिक भी सहयोग करें और नशा मुक्ति के अभियान में पुलिस का साथ दें।यह कार्यवाही केवल पुलिस की जीत नहीं बल्कि समाज के लिए एक बड़ा संदेश है। नशे का कारोबार न केवल कानून के विरुद्ध है बल्कि यह युवाओं और परिवारों को बर्बादी की ओर ले जाता है। विजयराघवगढ़ पुलिस की यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र में जनजागरूकता बढ़ाने और भविष्य में अपराध रोकने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











