टीकमगढ़
संजू नामदेव बने नामदेव समाज के जिला अध्यक्ष

टीकमगढ़। जिला मुख्यालय में नामदेव समाज की बैठक हुई नामदेव समाज की बैठक में सर्वसम्मति से श्री संजू नामदेव को नामदेव समाज टीकमगढ़ का जिला अध्यक्ष चुना गया नामदेव समाज का जिला अध्यक्ष बनने के बाद श्री संजू नामदेव की पहली प्राथमिकता समाज का प्रत्येक बच्चा शिक्षित होगा समाज में फैली विभिन्न प्रकार की कुरूतियों को समाप्त करना है तभी समाज उन्नति करेगा। श्री संजू नामदेव को जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर भगवती नामदेव, बीरेंद्र नामदेव, घनश्याम नामदेव, रामेश्वर नामदेव, सुनील नामदेव , मनीष नामदेव, राजेश नामदेव, छोटे लाल नामदेव ने बधाई दी।












