बकस्वाहा में सम्मति सुनीलम् नेत्र चिकित्सालय का भव्य भूमि पूजन सम्पन्न, हजारों की भीड़ उमड़ी

बकस्वाहा। बुंदेलखंड की धरती पर सेवा, मानवता और जनकल्याण का नया अध्याय शुरू हो गया है। बकस्वाहा में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025, सुबह 12 बजे सम्मति सुनीलम् नेत्र चिकित्सालय का भव्य भूमि पूजन विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन आचार्य श्री सुनीलसागर जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल लालघाटी स्थित आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला के सामने श्रद्धा और भक्ति से सराबोर वातावरण में मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और मुनिश्री के आशीर्वचन के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ। आयोजन के दौरान “दृष्टि है तो सृष्टि है” का संदेश गूंजता रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दमोह लोकसभा सांसद राहुल लोधी,विशिष्ट अतिथि, जनपद अध्यक्ष रजनी मोती यादव, मंडल अध्यक्ष संदीप खरे, सहित कई जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे। सभी ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अस्पताल आने वाले समय में बुंदेलखंड के हजारों जरूरतमंदों के लिए जीवनदान साबित होगा।

सांसद राहुल सिंह लोधी ने जैन समुदाय की इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि कुण्डलपुर से मेरे नगर हिंडोरिया की दूरी केवल 10 किलोमीटर है और हमेशा से ही बड़े बाबा की कृपा उनके परिवार पर रही है हमारे क्षेत्र में निशुल्क नेत्र चिकित्सालय शुरू होने से लोगों को चित्रकूट तक नहीं जाना पड़ेगा जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इस जनकल्याणकारी कार्य में मेरी जहां भी आवश्यकता होगी में हमेशा मौजूद रहूंगा।
समाजसेवी मनीष जैन ने बताया कि यह नेत्र चिकित्सालय पूरी तरह निःशुल्क उपचार केंद्र होगा, जहाँ ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को मुफ्त जांच, ऑपरेशन और दवा की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य सेवा के माध्यम से समाज में उजाला फैलाना है।
आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था आचार्य आदिसागरजी (अंकलवीर) अंतर्राष्ट्रीय जागृति मंच मुंबई द्वारा की गई, जिसमें श्री सुनीलसागर युवा मंच और श्री विजयमती मुलचंद फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की सफलता के बाद पूरा नगर उत्साह और गर्व की भावना से झूम उठा।











