सागर

श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती पर हुआ कार्यक्रम

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं लोह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने अखंड भारत की नींव रखने पर 562 रियासतों को एक कर अखंडभारत के निर्माता कर मत दो का नारा देने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पर दिनांक दिनांक 31/10 /2025 गढ़ाकोटा में श्री राम भक्त हनुमान जी टेढ़िया जी सरकार के यहां से नगर में वाहन रैली का आयोजन किया गया एवं समापन सरदार वल्लभ भाई खेल प्रांगण में स्थित प्रतिमा के समक्ष किया गया सभी क्षेत्र वासियों ने अपनी गरमामई उपस्थित प्रदान की।

Related Articles

Back to top button