उत्तरप्रदेश

जिलास्तरीय जनजागरण मासिक महाआरती क्रम समपन्न

हमीरपुर@अजय शिवहरे। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के सयुंक्त तत्वावधान में हर माह की भांति इस माह भी प्रथम रविवार को हमीरपुर के पातालेश्वर महादेव मंदिर में जिलास्तरीय जनजागरण मासिक महाआरती क्रम समपन्न हुईं महाआरती के प्रारंभ में मां गुरूवर के जयकारे लगवायें! इसके पश्चात माताभगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा व योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की पावन आरती क्रम समपन्न हुईं!

महाआरती में उपस्थित जनसमुदाय को भगवती मानव कल्याण संगठन के टीम प्रमुख शिवकरन शर्मा ने बताया कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सभी टीम प्रमुख अधिक से अधिक 5 घंटे के श्री दुर्गा चालीसा पाठ के क्रम करवाना है और समाज को नशामुक्त बनाना है! भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष लालाराम यादव ने कहा कि दिनांक 15-16 नवंबर को 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन होने जा रहा है स्थान महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल झूसी आंदावा चौराहा जिला प्रयागराज में होने जा रहा है प्रारंभ दिनांक 15-11-25, समय प्रातः 11 बजे से समापन दिनांक 16-11-25 समय प्रातः 11 बजे।

चालीसा पाठ के समापन पर भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष बहन पूजा शुक्ला जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी जी,एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी का चालीसा पाठ में शुभ आगमन हो रहा है जिसमें हमीरपुर जिले से अधिक से अधिक लोगों को पहुचना हैं और मां गुरूवर का आशीर्वाद प्राप्त करना है।

आपको अपने हमीरपुर जिले के लोगों को नशामुक्त बनाना है आज नशे के कारण महिलाओं के साथ अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहें हैं, नशे के कारण लोग बेमौत मर रहे हैं आखिर कब तक हम शांत रहेगें, अब हमें घर घर जाकर महिलाओं एवं बहनों को भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा से जोड़ना है और नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करना है जब तक जिला नशामुक्त नहीं होगा , तब तक हमें संघर्ष और प्रयास करना होगा!


संगठन के सक्रिय सदस्य चेतराम विश्वकर्मा एवं पार्टी की प्रदेश सचिव रीमा यादव ने भीअपने विचार व्यक्त किया! अंत में टीम प्रमुख अनंतराम शिवहरे ने महाआरती क्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया! संचालन टीम प्रमुख दीपिका सिंह ने किया! महाआरती में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया! सभी को शक्ति जल व प्रसाद वितरण किया गया!

Related Articles

Back to top button