राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन

बैढ़न/सिंगरौली। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिंगरौली द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, बैढ़न के ऑडिटोरियम में किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विज्ञान मेला (एकल एवं सामूहिक), समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, यंग आर्टिस्ट्स कविता लेखन, भाषण, पेंटिंग एवं कहानी लेखन शामिल रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुन्दर लाल शाह उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. एम. यू. सिद्धिकी (प्राचार्य, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस), सूबेदार आशीष तिवारी, उप निरीक्षक सुश्री प्रीति, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राकेश मिश्रा, अखिल भारतीय विद्या परिषद से एवं अन्य गणमान्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही निर्णायकों को भी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पी.एस. परस्ते ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तर पर रीवा में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम,नोडल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के मार्गदर्शन एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में संपन्न हुआ।











