छतरपुर

फायरिंग कर हत्या के प्रयास घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को 1 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

अभियुक्त सोनू उर्फ कपिल तिवारी हत्या का प्रयास, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा जैसे 6, लकी उर्फ शिवम बाजपेई अवैध हथियार अवैध वसूली हत्या के प्रयास जैसे 4 अपराध में लिप्त

छतरपुर। विगत रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत राजनंदनी पुरम मोहल्ले में अवैध हथियार से फायरिंग कर हत्या के प्रयास संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास सहित समुचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त घटना का वीडियो वायरल हुआ था।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना मिलने के पश्चात 1 घंटे के अंदर दबिश देकर उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी-

1. शुभम शर्मा पिता राम जीवन शर्मा निवासी राजनंदनीपुरम छतरपुर

2. सोनू उर्फ कपिल तिवारी पिता रामसनेही तिवारी निवासी राजनंदनी पुरम छतरपुर

3. लकी उर्फ शिवम बाजपेई पिता घनश्याम बाजपेई निवासी नरसिंहगढ़ पुरवा छतरपुर
को विधिवत गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार देशी पिस्टल एवं कारतूस बरामदगी कार्यवाही की जा रही है, आरोपियों से बारीकी से पूछताछ एवं विधिवत कार्यवाही की जा रही है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त त्वरित कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र सोनी, सहायक उप निरीक्षक गोकुल सिंह, प्रधान आरक्षक राजीव आरक्षक मुकेश, अमन, अशोक, धर्मेंद्र, हरेंद्र की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button