पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया हत्या का खुलासा

@सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा के निर्देशन व एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर हत्या का खुलासा किया गया।
थाना का नाम – थाना सरई जिला सिंगरौली
प्रेस न्यूज़ का शीर्षक – थाना सरई पुलिस व्दारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या का खुलासा
अपराध क्रमांक – 784/2025 धारा- 103(1),296(बी),3(5) बी एन एस।

उक्त घटना का संपूर्ण विवरण- दिनाँक– 17/11/2025 को सूचनाकर्ता कटुली साकेत पिता दुलारे साकेत उम्र 65 वर्ष सा0 इटमा थाना सरई जिला सिंगरौली का मौखिक सूचना दिया कि राजेन्द्र साकेत पिता विश्वनाथ साकेत उम्र 50 वर्ष निवासी अमहाटोला जो रिस्ते मे मेरा भतीजा लगता है। कल दिनांक 16.11.2025 को राजेन्द्र साकेत उर्फ पप्पू साकेत का रवि साकेत के साथ टाटा खोलने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमे रवि साकेत लकडी का गेडा से राजेन्द्र साकेत के साथ मारपीट किया था आज दिनांक 17.11.2025 को राजेन्द्र साकेत की मृत्यु हो गई है । सूचना पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पी एम सी एच सी सरई से कराया गया।
मर्ग जांच से पाया गया कि दिनांक 16.11.2025 के समय करीबन 04 बजे दिन आरोपी रवि साकेत मृतक राजेन्द्र साकेत के खेत की बाडी मे लगा टाटा को हटा दिया था तब इसी बात पर आरोपीगण 1. रवि साकेत पिता भरतलाल साकेत 2.सुनील कुमार साकेत पिता कैलाश साकेत 3. गुलाब साकेत पिता कृष्ण कुमार साकेत सभी निवासी ग्राम इटमा थाना सरई जिला सिंगरौली द्वारा गंदी गंदी गाली दिये व रवि साकेत मारने के लिए बाडी मे लगा गेडा को उठालिया तो मृतक अपने बचाव के लिए घर से कुल्हाडी लेकर आया तो आरोपी रवि साकेत लकडी के गेडा से मृतक के सिर मे मार दिया जिससे वह खेत के मेड मे गिर गया हालत गंभीर होने पर खेत मे काम कर रहे मजदूरो द्वारा मृतक को उसके घर मे सुला दिया गया था जिसकी मृत्यु हो गई।
सम्पूर्ण मर्ग जांच मे आरोपीगणो द्वारा मारपीट करने से मृत्यु होना पाये जाने पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना आरोपीगण 1. रवि साकेत पिता भरतलाल साकेत उम्र 23 वर्ष 2.सुनील कुमार साकेत पिता कैलाश साकेत उम्र 23 वर्ष 3. गुलाब साकेत पिता कृष्ण कुमार साकेत उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम इटमा थाना सरई जिला सिंगरौली को दिनांक 18.11.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका– निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया , उनि सूरज सिंह ,सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया ,सउनि गुलराज सिंह सउनि संतोषी सिंह, प्रआर रामनरेश प्रजापति , प्रआर विजय तिवारी, प्रआर लक्ष्मीकांत साहू ,प्रआर अनुराग मिश्रा, प्रआर हरि भजन सिंह, आर. रिंकू धाकड , शिवम पाटकर , तेजभान सिंह आर. अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।











