नौगांव

प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचाकर उनका ज्ञान बढ़ाएं

पांच दिवसीय आंग्ल भाषा प्रशिक्षण के समापन पर प्राचार्य ने कहा

@नौगांव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय आंग्ल भाषा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से अंग्रेजी विषय की शिक्षा देने के सरलतम बिंदु बताए गए। जिले के सभी विकासखंडों से आए शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए चार मास्टर ट्रेनर जिम्मेदारी निभाते रहे।

पांचवें दिन समापन अवसर पर डायट प्राचार्य आरके वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण से जो बारीकियां सीखी हैं उनका लाभ अपने विद्यालय के बच्चों तक पहुंचाएं ताकि उनके अंग्रेजी भाषा के ज्ञान में बढ़ोत्तरी हो सके। स्थानीय डाइट में 17 नवंबर से 21 नवंबर तक आंग्ल भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। मास्टर ट्रेनर अजय मोहन तिवारी, शिवेंद्र निगम, जेपी रैकवार एवं राघवेंद्र सिंह ने बारी-बारी से अंग्रेजी के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं को सरल ढंग से बताया।

आर्टिकल से लेकर टेंस तक विषय वस्तु समझाने की सरल विधियां बताई गई जिससे बच्चों को आसानी से समझ आ सके। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भी प्रशिक्षणार्थियों को सहभागी बनाया गया। प्रशिक्षण प्रभारी अलका खरे ने समापन कार्यक्रम के दौरान अपना मार्गदर्शन दिया और अपेक्षा की कि यहां से जो कुछ भी मिला है वह विद्यालय तक अवश्य पहुंचेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता ममता चतुर्वेदी, कामिनी सिंह, भारती मैडम, जितेंद्र खरे सहित अन्य डाइट के साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button