उत्तरप्रदेश

माता भगवती जगदम्बा की महाआरती दिव्यता पूर्वक संपन्न

@महोबाअखिलेश कुमार शिवहरे। नशा मांसाहार से मुक्त चरित्रवान, भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन व पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह के चौथे रविवार को अम्बे पैलेस परमानंद चौक महोबा में माता भगवती जगदम्बा की महाआरती दिव्यता पूर्वक संपन्न की गई।


साधना के शुभारंभ में परमपूज्य गुरुवर श्री एवं माता भगवती जगदम्बा के ओजस्वी जैकारे क्रमशः कु. मोनिका व कु. प्रिया सिंह द्वारा लगवाए गए तत्पश्चात शंखध्वनि करते हुए दिव्य महाआरती क्रम पूर्ण किया।

साधना समापन के पश्चात उपस्थित सभी माँ भक्तो को टीम प्रमुख श्रीमती रेखा कुशवाहा जी ने गुरुवर श्री द्वारा प्रदत्त साधना क्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। टीम प्रमुख रवि चौहान जी ने कहा कि जहां आज समाज अनेक झंझावातों में उलझा हुआ है वहीं एक ऋषि समाज के कल्याण के लिए साधना रत रहते हैं जिनका रोम रोम जनकल्याण के लिए समर्पित है। जिनके लाखों शिष्य समाज कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मुन्नालाल धुरिया जी ने कहा कि परमपूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने जो तीसरी धारा के रूप में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किया उसका उद्देश्य राजनीति में व्याप्त गंदगी को दूर करना है। जिसके माध्यम से समाज को नशा मांसाहार से मुक्त,अनीति अन्याय अधर्म भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है।

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अनुपम त्रिपाठी जी ने कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है कि हम एक ऋषि के सानिध्य में जीवन जी रहे हैं अपने जीवन में स्थिरता न आए इसका हमें स्मरण रखना है समाज के ढोंगियों पाखंडियों से बचना है माँ ही सर्वोच्च सत्ता है अतः माँ की साधना नित्य प्रति करें जिससे आपके जीवन में भटकाव न हो। गुरु सत्ता, प्रकृति सत्ता और आत्मसत्ता में कोई भेद नहीं है। भगवती मानव कल्याण संगठन के तहसील अध्यक्ष श्री मातादीन सेन जी ने उपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू श्रीवास जी द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।

इस अवसर पर अखिलेश शिवहरे, बाबूलाल, गोविन्द, चन्द्रभान, राकेश, जीतेन्द्र, लखनलाल, पप्पू , अरविंद, शिवा, रामभरोसे, संजीव , आशा, अनुसुइया, राजकुमारी, माया, संध्या, आरती, अशोक,पूरन, कुलदीप, राजेश,पवन, सुनीलदत्त, बलराम आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने माँ की साधना का लाभ प्राप्त कर शक्ति जल प्राप्त किया और नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button