निःशुल्क न्यूरो शिविर में सैकड़ों मरीज लाभान्वित, डॉ. निखिलेश तिवारी ने किया परीक्षण व दिया परामर्श

@कटनी शेरा मिश्रा। विजयराघवगढ़ नवीन बस स्टैंड के समीप निःशुल्क न्यूरो स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों मरीजों ने परीक्षण एवं परामर्श का लाभ लिया। शिविर में प्रमुख रूप से प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. निखिलेश तिवारी ने मरीजों की जाँच कर रोगानुसार उचित सलाह दी शिविर के दौरान माईग्रेन, लकवा, साईटिका, मिर्गी एवं ब्रेन-नर्वस सिस्टम से संबंधित बीमारियों के मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे।

डॉ. तिवारी ने बताया कि अधिकांश मरीज बीमारी के दौरान सही खान-पान, दवाई और समय पर इलाज से अनभिज्ञ पाए गए, जिन्हें जागरूक किया गया उन्होंने कहा यदि किसी मरीज को ऐसी समस्या हो तो वह कटनी स्थित मेरे वेदांश अस्पताल में निःसंकोच पहुंचे। मरीजों की सेवा और उचित मार्गदर्शन मेरा पहला उद्देश्य है। शिविर में मुख्य रूप से लोकनाथ मिश्रा, गिरिराज पांडे, राहुल पटेल, नितिन पटेल, सुशिल पटेल, नितिन कोरी सहित अन्य सहयोगियों की उपस्थिति व सक्रिय भूमिका रही।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











