छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
चुनाव प्रेक्षकों की उपस्थिति में ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन संपन्न

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में आरओ स्तर का ईव्हीएम बीयू, सीयू और व्हीव्हीपैट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर., विधानसभा चुनाव प्रेक्षक के. कन्ना बाबू, राजेश मीणा, कृष्णेन्दु साधुखान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया, सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीयकृत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।