आप तय करें कि आपको सेवक चाहिए या शासक: राजेश शुक्ला बबलू
बिजावर के भाजपा प्रत्याशी ने आधा दर्जन गांवों में किया तूफानी जनसंपर्क

छतरपुर। बिजावर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला बबलू का तूफानी जनसंपर्क अनवरत जारी है। मंगलवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर जनता से आशीर्वाद लिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थकों और विधानसभा की जनता ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उनके पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया।
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी बबलू शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परा, खड़गांय, पिपौरा, निवरिया, गहरवार, कटारे का पुरवा, पहाड़गांव, पनौटा और जटयाई पहुंचकर जनता से संवाद किया। उन्होंने जनता से कहा कि 17 नवंबर को विधानसभा का भविष्य तय होने वाला है और भविष्य आपको चुनना है। आपको तय करना है कि आप किस तरह का विधायक चाहते हैं। एक ओर आपका सेवक, आपका बेटा आपका भाई है जिसे आप आधी रात को भी अपनी समस्या बताकर अधिकार के साथ निराकरण करा सकते हैं और दूसरी ओर बाहरी प्रत्याशी जो न तो इस विधानसभा के हैं और न ही चुनाव जीतने के बाद आपके दुख दर्द में आपका साथ देने के लिए आपे उसे ढूंढ़ सकेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि अब आपको तय करना है कि आपको सेवक चाहिए या शासक। उपस्थित जनसमुदाय ने एक स्वर में राजेश शुक्ला के नाम का उच्चारण करते हुए मतदान के दिन उनके पक्ष में मतदान करने की बात कही।