जनपद सीईओ गौशालाओं में क्षमता अनुसार पशुओं को शिफ्ट कर, मॉनिटरिंग और आवश्यक व्यवस्थाएं करें: कलेक्टर

कलेक्टर ने छात्रावास निरीक्षण में पाई गई कमियों के निराकरण करने के दिए निर्देश, अभियान चलाकर 50 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश
@छतरपुर। कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया, डीएफओ सर्वेश सोनवानी, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, निकायों के सीएमओ एवं जनपदों के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने कहा कि सभी सीईओ गौशालाओं के मेंटिनेंस, सीसीटीवी कैमरे, क्षमता अनुसार पशुओं की संख्या, भूसे आदि के लिए मिलने वाले अनुदान आदि कार्य सुनिश्चित करें एवं पशुओं का स्वास्थ्य चेकअप निरंतर हो। कलेक्टर ने सीएमएचओ को स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत किए गए ट्रीटमेंट निदान का पत्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण करें और पाई गई कमियों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने एलडीएम को बैंकों से लोन वितरण के संबंध निरंतर फॉलोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएलसीसी और कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बिंदुओं के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही सभी जनपद सीईओ को रोड रेस्टोरेशन के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हाउस, सीएम मॉनिट एवं राजस्व के कंटेंप्ट केसेस की लंबित शिकायतों के प्रतिवेदन भेजने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनपद एवं निकायों में आधार से समग्र ई-केवाईसी में प्रगति की समीक्षा की जिसके लिए छतरपुर सीईओ एवं सीएमओ हरपालपुर एवं बिजावर को विशेषरूप से प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही विभागों से भूमि आवंटन हेतु लंबित फाइलों को निकायों के सीएमओ बारीगढ़, चंदला, घुवारा को जल्द से जल्द भेजने के निर्देश दिए।
समय सीमा से बाह्य प्रकरण पर तहसीलदार ग्रामीण एवं सीएमओ खजुराहो पर पेनल्टी अधिरोपित, एक बगिया मां के नाम अभियान के कार्यों में गति बढ़ाने के निर्देश, खराब प्रगति पर छतरपुर जनपद सीईओ को शोकॉज जारी-
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी में समय सीमा से बाहर प्रकरण होने पर तहसीलदार ग्रामीण पर 1 हजार रुपए एवं सीएमओ खजुराहो पर 250 रुपए की पेनाल्टी अधिरोपित करने के निर्देश दिए।











