पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा साइबर अपराधों में नियंत्रण हेतु आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी को साइबर जागरूकता अभियान व साइबर शिकायतकर्ता की प्राथमिकता के साथ कार्यवाही हेतु दिए निर्देश

मध्यप्रदेश। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा घटित साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर विक्रम सिंह, जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारी की उपस्थिति में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा थानों में घटित साइबर अपराध जैसे वित्तीय धोखाधड़ी, सेक्सटॉर्सन, साइबर बुलिंग, साइबर फिशिंग के माध्यम से प्रलोभन देकर वित्तीय धोखाधड़ी, मोबाइल चोरी इत्यादि शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए अति शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंतर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जावे। साइबर जागरूकता कार्यक्रम मे आम जनमानस को जागरूक करें।
इसके साथ ही महिला साइबर अपराधों में नियंत्रण हेतु वन स्टॉप सेंटर अधिकारी श्रीमती प्राची सिंह चंदेल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साइबर अपराधों से बचाव हेतु चर्चा की गई एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा संबंधित क्षेत्र अंतर्गत पुलिस व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम द्वारा महिला संबंधी साइबर अपराधों से बचाव जागरूकता हेतु भी निर्देशित किया गया।