छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
लोगों ने फूल मालायें पहनाई, महिलाओं ने गले लगाकर दिया जीत का आर्शीवाद
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने शहर के वार्ड क्रमांक 13, 14, 24, 25 और 26 में जनसंपर्क करके मांगा आर्शीवाद

छतरपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने शहर के वार्ड 13, 14, 24, 25 और 26 में बुधवार को घर घर जनसंपर्क करके लोगों से शहर में कमल खिलाकर भाजपा को विजयी बनाने का आर्शीवाद मांगा है।
जनसंपर्क के दौरान एक तरफ हिन्दू बहुल वार्ड में सभी ने भाजपा को जिताने का भरोसा दिया वहीं मुस्लिम बहुल वार्ड के लोगों ने उन्हें बडी आत्मीयता से लेकर उन्हें फूल मालाये पहनाई, विजय तिलक लगाया। सभी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देने वाली भाजपा पर पूरा भरोसा जताते हुए हर हाल में वार्ड से भाजपा को जिताने का आश्वासन दिया है। 

जनसंपर्क के दौरान लाडली बहना योजना से लाभान्वित बहनों ने इस योजना से घर और समाज में महिलाओं का सम्मान बढने का जिक्र करके हुए हर हाल में छतरपुर में कमल खिलाने का संकल्प जताया। इस दौरान युवा मतदाता भी उनके साथ भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने में जुटे रहे। इस दौरान श्रीमती ललिता यादव के साथ इन वार्डों के पार्षद, मुस्लिम समाज के नेता सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रहे। इन वार्डों की गलियों में घर-घर जाकर श्रीमती ललिता यादव ने बुजुर्गों से मिलकर विजयश्री का आर्शीवाद मांगा। महिलाओं ने उन्हें उत्साह और आत्मीयता से घेर लिया। उनके माथे पर विजय तिलक लगाया और गले से लगाकर हर कदम पर पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया। वार्ड के लोगों से बातचीत करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने कहा आप सभी ने मुझे एक बार नगर पालिका छतरपुर का अध्यक्ष बनाया और दो बार विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया। तीनों कार्यकाल के दौरान मैने पूरी ईमानदारी से विकास कार्य कराके आपकी सेवा की है। इस बार आपके आशीर्वाद से यदि जिम्मेदारी मिली तो आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगी।

उन्होंने कांग्रेस सरकार को झूठ के मंसूबों पर कुर्सी पाने वाली सरकार करार देते हुए कहा कि इस बार जनता समझ गई है कांग्रेसियों के मंसूबे पूरे होने वाले नहीं है। वहीं भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है, हर वर्ग, जाति के लोगों की समान रूप चिंता करती है, मदद देती है। बेटियों, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों और युवाओं के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने भरपूर काम किया है। उन्होंने लाडली बहना योजना से महिलाओं का समाज में सम्मान बढने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष कि कांग्रेस नेताओं को महिलाओं को सम्मान निधि मिलने से जलन हो रही है, इसलिये वे गलत बयान देकर गुमराह कर रहे हैं। आप सब मेरे परिवार के सदस्य हैं, मुझे अपने परिवार पर पूरा भरोसा है कि इस बार भी मुझे आपका आर्शीवाद जरूर मिलेगा, जिससे मैं आपकी सेवा करने के लायक बनी रहूं। इस जनसंपर्क के दौरान मुस्लिम बहुल बस्ती में माहौल भाजपामय हो गया। पूरा माहौल भाजपा के जयकारों से गूंज उठा।