उत्तरप्रदेश
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन गंभीर, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

उत्तरप्रदेश। गोरखपुर जनपद अंतर्गत एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल स्थित खाले टोला के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। तीन का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 8:30 बजे कुसम्ही जंगल में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। एक बाइक पर दो युवक और दूसरी बाइक चार लोग सवार थे।
सूचना पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई, वहां डॉक्टर ने पिपराइच थाना क्षेत्र के लखेसरा निवासी सीपीएन शर्मा पुत्र संजय को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। लोगों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। वहां आराजी बसडिला निवासी सत्येन्द्र पासवान पुत्र बिकाऊ की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का उपचार चल रहा है।