छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
मतदाता संगीत समारोह का आयोजन आज छतरपुर शहर के स्टेडियम में होगी अधिरोहः बैण्ड की प्रस्तुति, मतदाताओं से उपस्थित होने की अपील

छतरपुर। छतरपुर जिले में मतदान 17 नवम्बर को होगा। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए जिले भर में स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रहीं है। इसी क्रम में 14 नवम्बर को शाम 6ः30 बजे से छतरपुर शहर में स्थित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में भोपाल के अधिरोहः बैण्ड द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता संगीत समारोह का किया जा रहा है। स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार ने सभी मतदाताओं से कार्यक्रम उपस्थित होने के अपील की है।