छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
विज्ञापन देने से पहले उसका प्रमाणन एमसीएमसी से कराना अनिवार्य होगा

छतरपूर। राजनैतिक दल, अभ्यर्थी, संगठन या व्यक्ति द्वारा मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व जो विज्ञापन प्रिंट मीडिया हेतु दिया जाना है उसका प्रमाणन भी एमसीएमसी से कराना अनिवार्य है। ऐसे प्रकाशन के प्रमाणीकरण हेतु प्रकाशन तिथि से दो दिन पूर्व समिति को आवेदन करना होगा।