भाजपा समर्थकों पर लगा वोट के लिए कांग्रेस समर्थक परिवार को पीटने का आरोप, 3 लोग हुए घायल

मध्यप्रदेश। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में विवाद होना शुरू हो गया है। बदले में मार मतदाता खा रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देनदला में देखने को मिला है। जहां भाजपा समर्थित लोगों पर कांग्रेस पार्टी के मतदाताओं को धमकाने और उनसे मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप के मुताबिक, जब मतदाताओं ने कांग्रेस को वोट देने की बात कही तो भाजपा समर्थित लोगों ने कांग्रेस पार्टी के मतदाताओं पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
भाजपा को वोट देने से किया मना तो कर दिया हमला-
जानकारी के अनुसार, शाजापुर विधानसभा के देनदला गांव में उस समय विवाद हो गया। जब गांव के ही कुछ लोग भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के पक्ष में आम ग्रामीणों से मतदान को लेकर बात करने गए। तभी गांव के ही एक परिवार से अरुण भीमावद समर्थकों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि अरुण भीमावद समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों ने मतदाता के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस मारपीट में एक महिला और एक बुजुर्ग सहित दो पुरुष घायल हो गए। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। इस मामले की जानकारी होने पर कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हावी हो गई है।
कांग्रेस नेता घायलों का हाल-चाल जानने पहुंचे अस्पताल
वहीं, जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए घायलों का हाल-चाल जानने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे राजकुमार कराड़ा और कांग्रेस के कई कद्दावर नेता, कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
वहीं, मामले की सूचना लगते ही बलाई विकास मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी राधेश्याम मालवीय भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कल (मंगलवार) संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो वह सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे। हालांकि मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है।