छतरपुर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए कांग्रेस को चुनें: आलोक चतुर्वेदी
कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर जनता को बताया अपना लक्ष्य

छतरपुर। छतरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क के दौरान आम जनता के बीच पहुंचकर जनता को अपना लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा वासियों के उज्जवल भविष्य को लेकर कांग्रेस ने उत्कृष्ट कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। चाहे किसान हों या व्यापारी, महिलाएं हों या युवा, हर किसी के लिए कांग्रेस ने योजना तैयार की है जिसे आप तक पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा कोरी घोषणाओं और झूठे वादों के लिए विख्यात है लेकिन कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है जिसका उदाहरण कांग्रेस की 18 महीने की सरकार में आप सबने देखा है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही भाजपा के लोग लुभावने वादे कर जनता को गुमराह करते हैं और चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते हैं। छतरपुर में ही भाजपा की कई ऐसी घोषणाएं हैं जो वर्षों बाद भी पूरी नहीं हो सकी हैं, ऐसे में जनता के पास भाजपा पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं है और इसी कारण से भाजपा में खलबली मची हुई है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे लेकर वे जनता के बीच जा सकें और यही कारण है कि एक योजना की दम पर लोगों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की उस योजना से भी बेहतर योजना मातृशक्ति के लिए लेकर आई है, जिससे मातृशक्ति का सशक्तिकरण होगा। आलोक चतुर्वेदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 17 नवंबर को झूठे वादे करने वाले नेताओं को घर बैठाएं और सेवा की राजनीति करने वालों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर प्रदेश में 18 साल से काबिज इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकें, तभी छतरपुर विधानसभा के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। मंगलवार को विधायक आलोक चतुर्वेदी ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जन ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया।