छतरपुर

बड़ी खबर: हत्या करने वाले ₹20000 के इनामी 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने करोंद मंडी भोपाल में भेष बदल कर पल्लेदारों के साथ मजदूरी कर आरोपी सुनील चौरसिया का लगाया पता, अभियुक्त सुनील चौरसिया जुआ, मारपीट जैसे 4 अपराधों में पूर्व से लिप्त

छतरपुर। माह नवंबर की प्रारंभ में जिले के थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत सरवई गौरिहार मार्ग ग्राम चुरयारी बस स्टैंड के पास मृत व्यक्ति संबंधी सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम  शीघ्र मौके पर पहुंची, भौतिक एवं तकनीकि साक्ष्य एकत्र किए गए। एकत्रित साक्ष्य, परिजनों, साक्षियों के कथनों के अनुसार थाना गौरिहार में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज विजय कुमार खत्री द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹20000 का इनाम उद्घोषित किया गया। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा अपराध की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा संदेही से पूछताछ की गई, आरोपियों का पता लगाया गया। सक्रिय मुखबिर तंत्र से घटना के आरोपी के भोपाल तरफ होने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम भेष बदलकर करौंद मंडी भोपाल पहुंची। जानकारी एकत्रित करने हेतु वहां पर कार्य कर रहे पल्लेदारों के साथ मजदूरी की गई। आरोपी सुनील को विधिवत संबंधित स्थान से गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस टीम द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने वाले दोनों आरोपी
1. रजनीश पटेल पिता कल्लू उर्फ घनश्याम पटेल निवासी ग्राम गौरिहार

2. सुनील चौरसिया पिता खेमराज चौरसिया निवासी महाराजपुर को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया, विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक संदीप दीक्षित थाना प्रभारी गौरिहार, उनि देवेन्द्र यादव चौकी प्रभारी पहरा, उनि सुरेन्द्र मरकाम, उनि नेहा गुर्जर सायबर सेल प्रभारी, सउनि राजकुमार शुक्ला, प्र.आर. बाबूलाल वर्मा, प्र.आर.राजकिशोर साहू, आर संदीप पाठक, दीपक सिंह गौर, शिवम मिश्रा, अमित शर्मा, दीपक चौरसिया, शंकर पटेल, अनिल यादव, महेन्द्र सचान, मुलायम, दीपसिंह धाकड़, अखिलेश मिश्रा, शेरा सिंह, विकास सिंह, कमल सिंह सेंगर, सूरज शर्मा, शिवम राजा परमार एवं साईबर सेल, एफएसएल, डॉग स्कॉट, फिंगरप्रिंट टीम की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button