छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव ने देवालयों में मत्था टेककर लिया आर्शीवाद
छतरपुर। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने मंगलवार को सुबह शहर के कई देवालयों में जाकर मत्था टेककर भगवान का आर्शीवाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने कृषि उपज मंडी स्थित थोक सब्जी मंडी और सिटी कोतवाली के पास जाकर सब्जी विक्रेताओं से भी मुलाकात कर भाजपा का कमल खिलाने की अपील की।
श्रीमती ललिता यादव सुबह सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची। यहां उन्होने शहरवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करके भगवान से विजयश्री का आर्शीवाद मांगा। इसके साथ ही मरई माता मंदिर पहुंचकर देवी मां के चरणों में नमन किया। इसी क्रम में वे प्रताप सागर के किनारे स्थित नर्वदेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचीं। यहां भगवान शंकर सहित विध्नहर्ता भगवान श्रीगणेश, संतोषी माता के भी दर्शन किए। इस मंदिर मेें पूजन के लिए बडी संख्या में कार्तिक स्नान करने पहुंची कतक्यारियों से उन्होंने मुलाकात की। उनसे अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सनातन धर्म की परंपरा का पालन करने वाली पार्टी है। इसलिये अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराया और अब 22 जनवरी को मंदिर के भव्य गर्भग्रह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। श्रीमती ललिता यादव ने कतक्यारियों व अन्य श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा, विकास और समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक जनहितकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उसका जीवन स्तर सुधारने के लिये 17 नवंबर को कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाये। सभी ने एक स्वर मेें भगवान का साक्षी मानकर भरोसा दिलाया कि इस बार छतरपुर में वर्ष 2013 का इतिहास दोहराते हुए कमल ही खिलेगा।
भाजपा उम्मीदवार श्रीमती ललिता यादव ने थोक सब्जी मंडी और कोतवाली के पास पहुंच कर सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की और उनके हालचाल पूछकर लाड़ली बहना योजना की राशि मिलने की जानकारी ली। सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना की तारीफ कर शिवराज भैया की जीत के लिए दुआ की और यकीन दिलाया कि वे 17 नवंबर को कमल का ही बटन दबाएंगीं।