कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में आकांक्षी ब्लॉक बक्सवाहा में “संपूर्णता अभियान ” की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
आचार्य श्री विद्या सागर गौशाला एवं सीएम राईस मॉडल स्कूल बक्सवाहा का किया औचक निरीक्षण

छतरपुर। नीति आयोग के द्वारा क्रियान्वित मध्यप्रदेश के आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत बक्सवाहा में संपूर्णता अभियान के तहत छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में एसडीएम, डीपीसी, सीईओ, जनपद बीएमओ , रिसोर्स पर्सन तथा संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में संपूर्णता अभियान के तहत जिला स्तरीय 6 एवं ब्लॉकस्तरीय 6 इंडिकेटरों के आंकड़ों की गहनता से समीक्षा की गई है।
इस अभियान की जुलाई सितंबर की रिपोर्ट जिसमें एएनसी के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं, आईसीडीएस, कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं, पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चों का प्रतिशत आदि की समीक्षा की गई। 70 गर्भवती महिलाओ के नाम पोषण ट्रेकर में दर्ज न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनवाड़ी के हिसाब से आंकड़ा लेने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम अधिकारियों से विलेज सेनिटेशन कमिटी और वाटर सेनिटेशन कमिटी के गठन करने एवं सभी घरों मे जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और गौशाला की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आवारा पशु सड़क पर न आए। कलेक्टर ने सी एम राइस शासकीय मॉडल स्कूल बक्सवाहा का निरीक्षण किया जिसमे कलेक्टर ने मानचित्र के माध्यम से स्कूल के निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली। एवं विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। जिसमे बच्चो ने बहुत आत्मीयता से कलेक्टर श्री जैसवाल का स्वागत किया।
कलेक्टर ने बच्चों से संवाद किया और उन्हे आगे बढ़ने एवम अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही लाइब्रेरी कक्ष का निरीक्षण किया एवं जिसमें यूपीएससी की तयारी करने वाले बच्चों के लिए मूलभूत किताबे रखने के लिए प्रिंसिपल को निर्देश दिए। साथ ही परिसर में बन रहे ए, बी, सी ब्लॉक की बिल्डिंग का निरीक्षण किया और गुणवत्ता पूर्वक काम करवाने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा का किया निरीक्षण-
कलेक्टर श्री जैसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा का औचक निरीक्षण किया जिसमे पैथोलॉजी लैब, एनबीएसयू कक्ष, एनसी वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, शिशु वार्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें बीएमओ ने ओपीडी रजिस्टर, लैब रजिस्टर, एवम प्रसूति कक्ष की हाई रिस्क डिलीवरी की जानकारी दी एवं कलेक्टर ने बीएमओ को केंद्र में आने वाले लोगो के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ रखने के निर्देश दिए।