थाने की चौखट पर वृद्ध मां बिलखती रही, पुलिस ने एक नहीं सुनी, हो गई मौत

उत्तरप्रदेश। मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव मधुपुरी में झगडे़ के बाद पकडे़ गए बेटे को छुड़ाने के लिए पहुंची वृद्ध मां बिलखती रही। इस दौरान वृद्धा की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
क्या है मामला-
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव मधुपुरी निवासी रामबेटी और पुत्रवधू कैलादेवी का बुधवार की दोपहर गांव के ही अमित नागर से विवाद हो गया था। कैला देवी की ओर से थाने में सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा कर मामला रफादफा कर दिया था। शाम को एक बार फिर अमित ने गाली गलौज कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष के बीच विवाद होने लगा। इस बार शिकायत पर पहुंची पुलिस रामबेटी के पुत्र छोटू को पकड़ कर थाने ले गई। पुत्र के पकडे़ जाने के बाद रामबेटी (60) उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गईं। पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए बिलखती रहीं।
वृद्धा की किसी ने नहीं सुनी फरियाद-
वृद्धा की फरियाद पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों को भी पकड़ कर थाने ले आई। इस दौरान थाना परिसर में बैठी रामबेटी की तबीतयत बिगड़ने लगी। महिला बेसुध होकर गिरी तो परिजन व थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
वृद्धा की मौत के बाद पुलिस ने दिखाई तेजी-
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने भी घटनास्थल पहुंच कर परिजन से जानकारी ली। पुलिस ने आनन फानन में छोटू की तहरीर पर विपक्षी अमित, देवेंद्र औरा देवेंद्र की पुत्री सोनम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।