ऐसे अधिकारी अगर जिले में हो तो कानून का राज साफ दिखता हैं: कलेक्टर, डीआईजी और एसपी ने शांतिपूर्ण संपन्न कराया जिले में मतदान
जिले की जनता ने तीनों अधिकारियों के कार्य की जमकर की सराहना
छतरपुर। इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बहुत ही शक्त नजर आया था। पूरे जिले की मॉनिटिरिंग कर रहे कलेक्टर संदीप जीआर, डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी ने बड़े ही आराम से विधानसभा चुनाव निर्विवाद मतदान जिले में संपन्न करवा लिया है। जिलेवासी अनुमान लगा रहे थे कि बिजावर में यूपी का प्रत्याशी होने के कारण कुछ हो सकता है। लेकिन तीनों अधिकारियों की निगरानी और सजगता के कारण बड़े ही शांति तरीके से मतदान संपन्न हुआ। राजनगर में मतदान शुरू होने के चार घंटे पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच जो हुआ उसे भी प्रशासन ने बड़े ही आराम से संभाल लिया और शुक्रवार की सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान और देर शाम तक चला लेकिन किसी भी प्रकार की कोई विवाद की जानकारी तक नहीं मिली है। इस प्रकार से कलेक्टर संदीप जीआर, डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी के इस सराहनीय कार्य की पुरे जिले में भूरी-भूरी सराहना जनता के द्वारा हो रही हैं।