छतरपुरनौगांवमध्यप्रदेशसागर संभाग

इन्छानौमी के पावन पर्व पर महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान में शामिल करने दिलाया संकल्प: संतोष गंगेले कर्मयोगी

नौगांव। महिलाओं का पावन पवित्र महीना कार्तिक स्नान ध्यान आध्यात्मिकता पूजन में कृष्ण पक्ष से शुरू होने वाला व्रत त्यौहार शुक्ल पक्ष की पूर्णमासी तक चलेगा। नौगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम बरट सड़ेरी धार्मिक स्थल श्री बटेश्वर शंकर भगवान मंदिर पर 107 महिलाएं कार्तिक स्नान व्रत पूजन कर रही हैं आज उनका पूजन इन्छानौमी आंवला के पेड़ के नीचे होगा । घर परिवार और समाज के साथ भोजन व्यवस्था करने की रहती है महिलाएं उपवासी रखती हैं इन महिलाओं को समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा नारी शक्ति शक्ति मिशन आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने नशा से दूर रहने और नशा मुक्ति में अभियान के सहभागीदार बनने की प्रेरणा दी गई । गत दिवस सिंगरावन कला देवी मंदिर पर कार्तिक स्नान महिलाओं द्वारा बेटियों के संरक्षण का संकल्प।

नौगांव कस्बा से 7 किलोमीटर दूर ग्राम सिंगरावन कला देवी मंदिर पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने कार्तिक स्नान करते समय श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना के दौरान समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी शक्ति मिशन को लेकर के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल बेटियों का पद पूजन किया और उन्हें कुछ माला पहनकर सम्मान किया इस अवसर पर धार्मिक साहित्य पुस्तक वितरण की गई। धार्मिक अनुष्ठान आयोजन करने वाले कथा व्यास पंडितों द्वारा कार्तिक माह के महत्व को समझाया गया एवं व्रत की परिभाषा को परिभाषित किया इस अवसर पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या का विरोध किया और उन्होंने संकल्प लिया है कि वह भविष्य में किसी भी तरह से कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देगी बेटियों की संरक्षण किया जाएगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाने का काम करेगी । विभिन्न प्रकार के कार्तिक गीत और धर्म आस्था को स्थाई बनाए रखने का वचन लिया।

नौगांव नगर के बड़े मंदिर बिहारी जू श्री गिरधर लाल मंदिर तिवारी मोहल्ला बड़ी देवी मंदिर श्री हनुमान जी सरकार दूल्हा देव मंदिर श्री हनुमान जी सरकार 24 नंबर बांग्ला, श्री राधा कृष्ण मंदिर पिपरी वार्ड नंबर 1 पिपरी नौगांव श्री मनसा देवी मंदिर बिलहरी रोड नौगांव एवं श्री राम राजा सरकार मंदिर धवर्रा नौगांव-बीरपुरा संगम स्थान पर सैकड़ो महिलाएं कार्तिक स्नान कर रही हैं और सनातन संस्कृति बचाने त्याग तपस्या पर चलकर भारत की संस्कृति जीवित रख रही हैं । सभी आयोजन कार्यक्रमों में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा महिलाओं के धार्मिक आयोजन की लाइव और सोशल मीडिया पर प्रसारण की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button