माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को असंवैधानिक करने विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन दिये

मध्यप्रदेश। सागर जिले के गढ़ाकोटा में माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू करने के दिनांक 01/08/2024 के निर्णय के विरोध में भारत बंद के आह्ववान पर कोरी समाज आदर्श संगठन गढ़ाकोटा, अहिरवार समाज संघ गढ़ाकोटा, मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी कर्मचारी अजाक्स संघ ब्लाक रहली गढ़ाकोटा, के संयुक्त तत्वाधान में तहसीलदार महोदय गढ़ाकोटा को भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी एवं भारत के प्रधानमंत्री महोदय जी ने नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट दिनांक 01/08/2024 के निर्णय के द्वारा SC/ST के आरक्षण को विभाजित कर क्रीमीलेयर लागू करने पर विरोध प्रकट किया गया।
जिसमें कोरी समाज आदर्श संगठन गढ़ाकोटा जिला सागर के अध्यक्ष श्री बी के कोरी सेवा निवृत्त प्राचार्य, कन्हैया लाल कोरी, नंदन लाल कोरी, हरिशंकर कोरी, घनश्याम कोरी, अजाक्स संघ ब्लाक रहली गढ़ाकोटा के अध्यक्ष शंकर लाल कोरी, अजाक्स संघ जिला सागर के उपाध्यक्ष प्यारे लाल लड़ियां, अजाक्स संघ तहसील गढ़ाकोटा के अध्यक्ष के सी भास्कर, महासचिव राजू जाटव, शिवलाल चढ़ार पत्रकार,कुशवाहा समाज के वरिष्ठ सेवा निवृत्त प्रधान अध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री पी एल पटेल हरगोविंद कोरी सहित कोरी समाज के अनेक वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।