किसान महासम्मेलन सांस्कृतिक रहस एवं पशु मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव

गढ़ाकोटा रिपोर्टर। रहस मेला28 फरवरी 2025 मेले का द्वितीय दिवस रहस मेला मैदान में गढ़ाकोटा ,रहस मेले का द्वितीय दिवस मुख्यमंत्री डा मोहन,यादव रहस मेले में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल, हुए।
रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा क्षेत्र में वीर बुंदेला राजा मर्दन सिंह जू देव ने की थी मेले की शुरुआत, सीएम बनने के बाद पहली बार गढ़ाकोटा आये डा मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश ,हेलीपेड से गणेश मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री का काफिला… किसान महासम्मेलन सांस्कृतिक रहस एवं पशु मेला में मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल का किसान महासम्मेलन विशेष सांस्कृतिक रहस एवं पशु मेला आयोजन है कार्यक्रम में आगमन हुआ।
मेले मे जनता जनार्दन रहली विधानसभा क्षेत्र मातृशक्ति ने कर तल ध्वनी एवं तालियां बजाकर भरपूर अभिवादन स्वागत किया, पंडित भार्गव जी ने अपने रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास हित में मांगों को ज्ञापन एवं उद्बोधनके माध्यम से मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जिन्हें मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष समस्त मांगो को स्वीकार करते हुए पूर्ण करने की मेला मंच से घोषणा की।
इस अवसर पर संगीता मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा, शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी डॉक्टर के के खरे निज सचिव पंडित गोपाल भार्गव पीयूष अग्रवाल सीएमओ नगरपालिका परिषद शाहपुर धनंजय गुमास्ता सीएमओ नगरपालिका परिषद गढ़ाकोटा मनोज तिवारी वसंत यादव गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि हजारों की संख्या में जनता जनार्दन मातृशक्ति की गरमामयी उपस्थिति मेले में देखने को मिली।