गोगामेड़ी हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा में जयपुर लाए गए शूटर नीतिन फौजी और रोहित राठौड़, पूछताछ में जुटी पुलिस

जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पकड़े गए शूटर नीतिन फौजी और रोहित राठौड़ को पुलिस जयपुर लेकर आई है। आरोपी को सोडाला थाने में रखा गया है। आरोपी शूटर की गिरफ्तारी बीती रात चंडीगढ़ के सेक्टर 22 के होटल से की गई थी। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर 2 शूटर्स समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस आज दोपहर तीन बजे मीडिया के सामने इस पूरे मामले की साजिश का खुलासा करेगी।
आरोपियों को सोडाला थाने में रखा गया-
वहीं घटना के आरोपी शूटर नीतिन फौजी और रोहित राठौड़ को सोडाला थाने में रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से थाने के बाहर हथियार बंद जवानों को तैनात किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों शूटर्स के अलावा उनकी मदद करने वाले एक और आरोपी उधम को भी जयपुर लाया गया है। पकड़ा गया तीसरा आरोपी उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था और भागने में इनकी मदद कर रहा था। आरोपी लगातार घटना के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले वीरेंद्र चारण के सम्पर्क में बने हुए थे।
जानकारी के अनुसार वैसे तो इस हत्याकांड की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी, लेकिन मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अधिकारी आरोपियों से पूछताछ करेंगे। कहीं ऐसा तो नहीं आरोपियों का संपर्क किसी और से रहा हो। इसके बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। आरोप ये भी है कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड विरेंद्र चारण ने दोनों शूटरों को हथियार पहुंचाए थे। विरेंद्र चारण इस समय दुबई में है।