छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

कृष्ण जन्म की कथा में झूमे श्रद्धालु

युवा पीढ़ी को धर्म, संस्कृति व संस्कारों की शिक्षा देना परम आवश्यक: पं. सौरभ तिवारी

छतरपुर। शहर की नरसिंहगढ़ पुरवा स्थित श्री हनुमान मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह है ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण भागवत कथा का रसास्वादन कर रहे हैं ।

कथाव्यास भागवताचार्य पं. सौरभ तिवारी के मुखारविंद से प्रतिदिन सायं 5 बजे से श्रीमद्भागवत कथा के विभिन्न भक्तिमय प्रसंगों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया जाता है। विगतदिनों कलशयात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात प्रतिदिन की कथा में शुकदेव-परीक्षत जन्म, कपिलोपाख्यान सतीचरित्र, ध्रुव चरित्र, पुरंजनोपाख्यान, जड़भरत की कथा, अजामिलोपाख्यान, भक्त प्रह्लाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, समुद्रमथन, गंगा अवतरण के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी के जन्म व चरित्र की भक्तिभाव पूर्ण कथा सुनाई गई। उसके बाद भागवत कथा के दशम स्कंध की चर्चा करते हुए श्री कृष्ण जी के जन्म की कथा का वर्णन किया गया। भगवान के जन्मोत्सव पर कथा पंडाल में उपस्थित जनसमूह ने बधाईयों पर जमकर नृत्यगान कर उत्सव मनाया।

भागवताचार्य पं. सौरभ तिवारी ने कहा कि हम सब भगवान के चरित्रों को सुनने के साथ साथ उससे कुछ न कुछ शिक्षा जरुर ले व अपने बच्चों को भी भगवद् भक्ति की ओर अग्रसर करें क्योंकि आज समाज में अनेकानेक विकृतियां बढ़ती जा रही है व संस्कारों का आभाव होता जा रहा है इसलिए बच्चों व युवा पीढ़ी में धर्म संस्कृति व संस्कारों की शिक्षा देना परम आवश्यक है यदि नौजवान पीढ़ी संस्कारवान होगी तो राष्ट्र व समाज सबका कल्याण होगा। आयोजक मंडल के घनश्याम दास बिड़ला ने बताया कि 18 अप्रेल को पूर्णाहुति व कथा विश्राम होगा व 19 को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button