ललिता यादव ने कांटी और गंगायच को दी साढ़े 4 करोड़ की सौगात

गौशाला, मांगलिक भवन, आंगनवाड़ी, रोड, नाली पुलिया, घाट का किया भूमि-पूजन और लोकार्पण
@छतरपुर। छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बुधवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांटी और गंगायच में करीब साढ़े 4 करोड़ की लागत के विभिन्न विकासकार्यो की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने गौशाला, मांगलिक भवन, आंगनवाड़ी, रोड, नाली पुलिया, घाट निर्माण के लिए भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके साथ ही मंदिर में कुर्सिया तथा संगीत सामग्री भी भेंट की।

विधायक श्रीमती ललिता यादव ने आज ग्राम पंचायत कांटी में 37 लाख 85 हजार रुपए की लागत से बनकर तैयार गौशाला तथा 7 लाख 80 हजार से बने आंगनवाड़ी कक्ष का विधिविधान से पूजन कर लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम कांटी से गोपालपुरा तक सडक़ बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान सरपंच नौनीबाई यादव, सचिव अर्जुन सिंह, सह सचिव धनीराम प्रजापति सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ग्राम पंचायत गंगायच में विधायक श्रीमती ललिता यादव ने 5 लाख की विधायक निधि से बनकर तैयार सीसी रोड़ तथा 10 लाख की विधायक विशेष निधि से बने घाट निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान 10 लाख से बनने वाली सुदूर सडक़, 15 लाख से घाट निर्माण, 25 लाख से पुलिया निर्माण तथा 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर गांव में दो स्थानों पर सीसी रोड़ तथा चार स्थानों पर नालियां बनाने के लिए भी भूमि पूजन किया। इस पर करीब सवा 11 लाख रुपए की लागत आयेगी। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणों की मांग पर मिडिल स्कूल की ब्रांउण्ड्रीवाल का निर्माण 5 लाख रुपए में कराने की स्वीकृति प्रदान की तथा अहिरवार बस्ती में डीपी स्थापित करने और लाइन विस्तार का काम कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि प्रदेश की डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी लिए गांव-गांव में विभिन्न विकास के काम कराए जा रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि वे हमेशा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी को भी कोई समस्या हो सीधे उनसे मिल सकता है।

इस अवसर पर राजेन्द्र मोनू यादव, पंकज रावत, नीरज पटेल, मुकेश घोष, रानू दादा, धीरज गुप्ता, सबलू राजा, राजू याद व, नरेंद्र याद व, सतीश चौरसिया, नीलू गुप्ता, हृदेश यादव, गुलाब यादव, अशोक यादव, कल्याण सिंह, विनोद पटेल, हरीश कुशवाहा, हाकिम सिंह, प्रताप सिंह यादव, दंगल सिंह, सुनील अहिरवार, पूरन कुशवाहा, मखोली कुशवाहा, आशाराम यादव, सूरत सिंह यादव, गगांधर कुशवाहा, लक्ष्मण सिंह यादव, मन्नीलाल अहिरवार, मिही लाल कुशवाहा, गनपत अहिरवार, मंगल पाल, नरेंद्र गुप्ता, धर्मपाल कुशवाहा, भान सिंह यादव, घासीराम कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, हरिद्धार यादव, भूपत कुशवाहा सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन और मातृशक्ति उपस्थित रही।

विधायक का जनता दरबार आज
विधायक श्रीमती ललिता यादव गुरुवार को शहर में बस स्टैंड पर पत्रकार चौक के पास और सटई रोड पर होटल लैंडमार्क के पास जनता दरबार लगाएंगीं। यह जनता दरबार बस स्टैंड पर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और सटई रोड पर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक लगेगा। इस दौरान वे आम आदमी की समस्याएं सुनेंगी और उनके निराकरण का प्रयास करेंगीं।











