मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
म.प्र. स्थापना दिवस आज: शासकीय भवनों में होगी जगमग रोशनी

छतरपुर। 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत छतरपुर जिला स्तर पर आधे घण्टे का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद छतरपुर के प्रांगण में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान होगा। इसके पश्चात् स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे और मध्यप्रदेश गान से कार्यक्रम का समापन होगा।
म.प्र. के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में जगमग रोशनी की जाएगी। जिसके लिए समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है।