छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम किया उद्घोषित

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के विभिन्न थानों के फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम की उद्घोषणा की गई है।

बड़ा मलहरा के एक अवैध शराब के प्रकरण में आरोपी राजू राजा पिता राकेश सिंह निवासी ग्राम भोजपुरा थाना भगवा एवं आरोपी नाती राजा पिता राम सिंह ठाकुर निवासी ग्राम जगारा थाना बाजना पर ₹5000
थाना नौगाँव के चोरी के प्रकरण में आरोपी छोटू उर्फ लालू अंसारी पिता एजाज अंसारी निवासी मऊरानीपुर जिला झांसी पर ₹5000
थाना गढ़ी मलहरा के हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपी जगत सिंह उर्फ मुन्ना यादव पिता रतन सिंह, जय सिंह यादव पिता रतन सिंह, राजेश यादव पिता रामस्वरूप, सुमित यादव पिता जगत यादव निवासी ग्राम गुरसारी थाना गढ़ी मलहरा पर ₹5000
थाना बक्सवाहा के एक हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपी मनोहर पटेल निवासी ग्राम महूबट थाना बटियागढ़ जिला दमोह पर ₹5000
थाना भगवा के अवैध वसूली, मारपीट प्रकरण के आरोपी ऋषि राजा पिता उत्तम सिंह परमार निवासी खेरी थाना भगवा के विरुद्ध ₹5000
थाना गोयरा के एक प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹3000 के इनाम की उद्घोषणा की गई है।

हाल में थाना बक्सवाहा पुलिस ने हत्या के प्रयास प्रकरण में फरार आरोपी ₹5000 के इनामी पवन पटेल निवासी ग्राम पैमु थाना बटियागढ़ एवं लक्ष्मण पटेल निवासी ग्राम महुबट थाना बटियागढ़ जिला दमोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में जारी किए गए इनाम में बढ़ोतरी की गई है।

लंबित स्थाई वारंटी( न्यायालय द्वारा जारी तिथि) जो माह दिसंबर 2012 से पूर्व के हैं उन पर ₹10000, वर्ष 2013 से 2017 तक ₹8000, वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक ₹7000, माह जनवरी वर्ष 2023 से माह दिसंबर वर्ष 2023 तक ₹4000 एवं 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक ₹2000 जारी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु इनाम की उद्घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button