ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बाग प्रिंट कला की अनूठी छटा
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कला को सराहा

भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में बाग प्रिंट के युवा शिल्पकार मोहम्मद आरिफ खत्री ने अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गृह मंत्री श्री अमित शाह ने श्री आरिफ खत्री से मुलाकात कर बाग प्रिंट का ठप्पा अपने हाथों से लगाया और उनकी कला की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय आवास एवं नगरीय विकास और ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रहलाद पटेल, श्री विश्वास सारंग, श्रीमती प्रतिमा बागरी, श्रीमती सम्पतिया उइके, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बाग प्रिंट कला को समझा, सराहा और स्वयं ठप्पा लगाकर इसे अपनाने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि आरिफ खत्री पिछले 15 वर्षों से इस कला से जुड़े हैं। उन्होंने अपने दादा, बाग प्रिंट के जनक शिल्पगुरु इस्माईल सुलेमानजी खत्री और अपने पिता राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अब्दुल कादर खत्री से इस कला को सीखा। विरासत में मिली इस कला को उन्होंने आधुनिक नवाचारों से और भी सशक्त किया है। श्री आरिफ खत्री को 2021 में यूनेस्को और वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल द्वारा ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया। उनके परिवार ने अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, जापान, रूस, चीन, स्पेन, इटली समेत कई देशों में बाग प्रिंट का प्रदर्शन कर भारत और मध्यप्रदेश का नाम वैश्विक मंच पर रोशन किया है।
समिट में शिल्पगुरु मोहम्मद यूसुफ खत्री, नेशनल अवार्डी मोहम्मद बिलाल खत्री और अब्दुल करीम खत्री ने भी अपनी कला का प्रदर्शन कर मेहमानों का दिल जीता। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया, जिसमें 60 देशों के प्रतिनिधि, 13 राजदूत, 6 उच्चायुक्त और कई महावाणिज्यदूत शामिल हुए। इस वैश्विक आयोजन में बाग प्रिंट के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद खत्री को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।