खजुराहो में हुआ एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान का शुभारंभ
आदिवासी ग्राम कुंदरपुरा मे एसडीएम, एसडीओपी ने किया पौधारोपण

छतरपुर। अध्यात्म एवं पर्यटन की नगरी खजुराहो से महज कुछ दूरी पर स्थित आदिवासी ग्राम कुंदरपुरा में ग्रीन आर्मी के नेतृत्व में पौधारोपण कर एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम एसडीएम श्री प्रखर सिंह ने अपनी मां के नाम एक वृक्ष लगाकर इसका शुभारंभ किया। साथ ही एसडीओपी श्री सलिल शर्मा, परियोजना अधिकारी श्रीमती रजनी शुक्ला, के द्वारा एक-एक पौधारोपित किया गया।
अभियान में खजुराहो ग्रीन आर्मी के संयोजक देवेंद्र चतुर्वेदी, होटल एसोसिएशन संरक्षक अविनाश तिवारी, कबीर फाउंडेशन से राजेंद्र सिंह, परशुराम तिवारी, अवंतिका दुबे, अशोक दुबे, मनोज गुप्ता, सहित ग्रीन आर्मी के सदस्य और ग्रामीण लोग मौजूद रहे। ग्रीन आर्मी के संयोजक देवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि सांसद विष्णु दत्त शर्मा के आवाहन पर कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में यह अभियान निरंतर दो माह तक चलेगा जिसमें खजुराहो, राजनगर, बमीठा क्षेत्र में पौधारोपित किए जाएंगे। इस अभियान में श्री मतंगेश्वर सेवा समिति, कबीर फाउंडेशन, होटल एसोसिएशन,दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर, और नगर के सामाजिक संगठनों का विशेष सहयोग रहा।