ग्रथों के सम्मान मे महेश मंडलोई ने दी चौकी
संस्कृत विद्यालय के छात्रों को मिली सुविधा, सभी ने जताया आभार

कटनी। विजयराघवगढ़ संकट मोचन जगन्नाथ धाम आश्रम मे संस्कृत अध्ययनरत छात्रों को मिली एसडीएम महेश मंडलोई द्वारा सौगात ।हिन्दू धर्म मे सबसे अधिक सम्मान ग्रंथो को दिया जाता है कहा जाता है की ग्रंथों मे ईश्वर का स्वरूप होता है। इसी भावना को साकार करते हुए एसडीएम महेश मंडलोई ने आज संस्कृत अध्यनरत 25 छात्रों को लकडी से बनी संमाईका चढी चौकी भेट स्वरूप दान की गयी।
हालांकि महेश मंडलोई ने अपने बचप्पन दिखाते हुए सिर्फ यही कहा की हम कुछ नही करते ईश्वर खुद कराते है किन्तु उपस्थित बृम्हमूर्ती तिवारी ने कहा की एसडीएम महेश मंडलोई एक धार्मिक प्रवृत्ति के इंशान है उन्होंने पूर्व मे भी एसीसी को पत्राचार कर 40 पलंग व बिस्तर देने का आदेश दिया था जिसके उपरांत आदेश का पालन करते हुए अडानी एसीसी सीमेंट प्लांट ने संकट मोचन जगन्नाथ धाम के छात्रों के लिए पलंग व बिस्तर भेट किया था।
अधिवक्ता बृम्हमूर्ती तिवारी ने यह भी कहा की महेश मंडलोई जी अध्यात्म के साथ साथ गरीबों जरूरतों के लिए मसिहा भी साबित हो रहे हैं वह हमेशा पूरी ततपरा के साथ लोगों की मदद करते हैं। अधिकार छेत्र मे भले ही उन्हे कानून के नियमो का पालन करते हुए कार्य करना पडता है किन्तु समाजिक कार्यो मे वह बहुत सजक रहते हैं।
वही विमलेन्द्र प्यासी ने भी एसडीएम महेश मंडलोई के कार्यो की प्रसंसा करते हुए कहा की पहलीबार किसी अधिकारी ने संस्कृत विद्यालय के छात्रों के लिए सोचा और आपना सहयोग किया जिसके लिए गरुणाध्वज आश्रम के समस्त पदाधिकारियों व समिति के सदस्यों द्वारा महेश मंडलोई का आभार प्रकट कर्ता हू की उन्होंने छात्रों के हित व ग्रंथो के सम्मान मे इतना नेक बिचार बनाया। इस दौरान उपस्थिति रहे ।बृम्हमूर्ती तिवारी विमलेन्द्र प्यासी रामकिंकर तिवारी बेदाचार राकेश उर्मलीया भरत शर्मा आचार्य रामावतार त्रिपाठी अनिल शर्मा रामनारायण गर्ग वरुण अमन सिद्धांर्थ श्यामु राकेश आदी ने भी आभार व्यक्त किया।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)