पानी भरते समय पैर फिसला, कुएं में गिरने से किशोरी की मौत

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के कुएं में गिरकर मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पहरा की 16 वर्षीय संजना पिता कृपाल अहिरवार कुएं पर पानी भरने गई थी, जहां पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं के गहरे पानी में डूब गई।
आपको यहां बता दें कि आस-पास के लोग कुएं में गिरने की आवाज सुनकर भागे। जिसके बाद आनन-फानन में कांटे को रस्सी में बांधकर किशोरी के शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो गई थी। घटना के बाद में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल तो वहीं इलाके में मातम छाया हुआ है।
वहीं बताया जा रहा है कि मामले में बमीठा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा बनाकर उसे PM के लिए भिजवाया है और मामले में मार्ग कर जांच शुरू कर दी है। जहां अब PM के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।