मुरूम मिट्टी का खनन करते ट्रैक्टर और JCB जब्त, पटवारी हत्याकांड के बाद भी माफियाओ के सामने बौना साबित हो रहा प्रशासन

शहडोल। जिले में कुछ दिनों पहले ही रेत माफिया ने पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ते हुए कार्रवाई की। लेकिन पुलिस के अभियान के बावजूद भी माफियाओं में पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है।
सुखाढ सोन नदी से अब रेत नहीं, बल्कि माफिया मुरूम मिट्टी का खनन कर परिवाहन कर रहे हैं। माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि माफिया दिनदहाड़े जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन कर रहे थे। वहीं, गांव के एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और एक ट्रैक्टर सहित एक जेसीबी को पुलिस ने जब्त कर चार लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है।
इन आरोपियों पर की गई कार्रवाई-
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि माफिया रवि प्रकाश कोल पिता राम भरोसा कोल निवासी सुखाढ, राजेन्द्र प्रसाद बैश पिता दशरथ सिंह बैश निवासी सुखाढ, कमलेश कुमार बुनकर पिता ललिया बुनकर निवासी सरिया जिला सतना एवं पंकज कुमार बैश पिता राम मित्र बैश के विरूद्ध पुलिस ने धारा- 379, 414 और अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इन वाहनों को किया जप्त-
मुरूम मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर एवं जेसीबी को जब्त किया गया है। ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-18 एबी-0766 एवं जेसीबी क्रमांक एमपी-19 जीए-4744 वाहनों को पुलिस ने मौके से जब्त किया है। देवलोंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन वाहनों के अलावा भी कई वाहनों की जानकारी पुलिस को मिली है। जांच के बाद उन वाहनों को भी जब्त कर आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाएगा।